Do Janti Dham

Do Janti Balaji Dham

दो जांटी बालाजी मंदिर सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में नेशनल हाईवे 65 पर स्थित है। किसी जमाने में जहां से नेशनल हाईवे शुरू होता है, वहां पर दो जांटी (खेजड़ी) थी। राहगीरों के लिए दोनों जांटियां के पास पहुंच जाने का मतलब होता था कि फतेहपुर आ गया। यहां पर बालाजी का कई दशक पुराना छोटा सा मंदिर था। मंदिर दो जांटियों के पास होने के कारण मंदिर को दो जांटी बालाजी मंदिर के नाम से जाने जाना लगा। वर्ष 1992 में फतेहपुर शेखावाटी के बोचीवाल परिवार के प्रभुदयाल शर्मा की ओर से मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया।